सुपौल। किशनपुर उत्तर पंचायत के कुमरगंज में बुधवार की रात चोरों ने घर से 70 हजार नगद सहित 02 लाख रूपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। गृहस्वामी देव सहस चौधरी द्वारा बताया कि उनके आवासीय मकान में पांच कमरा है। चार कमरा में कुंडी लगा हुआ था। जहां परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। वह आवसीय मकान के बरामदे पर सोए हुए थे। देर रात चोरों ने घर के पीछे से पैर के सहारे छत पर चढ़ गए। सीढ़ी पर लगे दरवाजा को तोड़कर सीढ़ी से कमरे के दरवाजा में लगे कुंडी को खोलकर अंदर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित व्यक्ति ने घटना को लेकर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरा कनेक्शन को भी चोरों ने काट दी। सीसीटीवी फुटेज में एक चोरों का तस्वीर दिखाई दे रहा है।
किशनपुर : चार कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं