Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ब्यूटीशियन कोर्स प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को किया गया सम्मानित

सुपौल। स्वरोज़गार प्रशिक्षण केंद्र में मरीचा में आरसेटी द्वारा 33 लड़कियों एवं महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स के लिए हाजीपुर व वैशाली से आये कुशल ट्रेनर द्वारा 30 दिनों तक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत दरभंगा से आये विशेषज्ञों के टीम ने परीक्षा आयोजित कर 33 प्रतिभागियों को सफल घोषित किया। सफल होने पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम इंद्रवीर कुमार के साथ सुपौल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पप्पू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। वहीं शहर के सुमन अगरबत्ती के दीपक कुमार दूबे भी विशेष आमंत्रित थे, जो ख़ुद भी ट्रेनिंग प्राप्त कर अपना सफल उद्योग चला रहे हैं। एसडीएम श्री कुमार ने इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिये ग्रामीण स्वरोज़गार कार्यक्रम के डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार धीरज को धन्यवाद दिया तथा सभी सफल प्रशिक्षुओं को उसके आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहित एवं शुभकामनाएं दी। सुपौल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री पप्पू ने सभी सफल ब्यूटीशियंस को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि हमारी संस्था ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग करती है। साथ ही भविष्य में और भी अन्य स्वरोज़गार से जुड़े प्रशिक्षण हेतु प्रयास एवं सहयोग करेगी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी ) मरीचा के इस 30 दिवसीय ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी, आरसेटी निदेशक धीरेन्द्र कुमार धीरज, प्रशिक्षण संचालक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक अनिश रंजन, फैकल्टी मुकेश कुमार मुस्कान, डीएसटी सुप्रिया सहयोग कर रही थी। आयोजित परीक्षा सफलता पाने वाली प्रतिभागियों में ज्यादा अंक पाने वाली को उनके प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी द्वारा उपहार दिया गया। जिसमें संध्या कुमारी, जसमीन रानी, प्रीति प्रिया आदि शामिल थी। 


कोई टिप्पणी नहीं