सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो पटना के द्वारा मानक लिखित प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी और नमनीत कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार मनीष कुमार और पूजा कुमारी को सात-सात सौ रुपये एवं तृतीय पुरस्कार बाबुल कुमार और शिवम कुमार को पांच-पांच सौ रुपए और चतुर्थ पुरस्कार अमित कुमार और प्रियंका कुमारी को तीन-तीन सौ रुपये प्रदान किया गया। मौके पर प्रधान सुधीर कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक और पटना के भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : भारतीय मानक ब्यूरो पटना के द्वारा मानक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन, सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं