Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : बच्चों को पढ़ने में अभिभावक दिलचस्पी लें तो सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उन्हें बना सकते हैं मेधावी

सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर परिसर में मंगलवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक उद्यानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्रों एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, बीईओ डॉ लाल कुंड कुमार तथा विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में छात्रों एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए शैक्षणिक प्रोत्साहन को लेकर सरकार की पहल को बताया गया। वहीं नए उच्च स्तरीय शैक्षिक संस्थानों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा बच्चों को पढ़ने में अभिभावक सिर्फ दिलचस्पी लें तो सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर मेधावी छात्र अपनी भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है। इस अवसर पर बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि सरकार की ओर से चल रही शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना शुरू की गई। कक्षा एक से 10 तक के सभी बालिकाओं के लिए 2013-14 में छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई। कक्षा 07 से 12 में नामांकित बालिकाओं के लिए वर्ष 14-15 में मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना जारी हुआ, जिसके तहत सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए भी सरकारी राशि उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2006-07 में कक्षा 06-07 से 08 तक की बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री पोशाक योजना शुरू की गई। दशवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को 10 हजार तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की द्वितीय श्रेणी से भी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 8000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कक्षा 09 से 12 तक की विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2020 से उन्नयन बिहार योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकुना तथा मोजी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में भी आयोजित की गई। जहां छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित हुए। 



कोई टिप्पणी नहीं