- डाक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर किया गया जारी
- बिहार के कई चेहरे होंगे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा
खास प्रोजेक्ट होने की उम्मीद
मौके पर हैरिटेड सोसायटी के महाप्रबंधक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी ने कहा कि धर्मवीर भारती ने अब तक कई डाक्यूमेंट्री फिल्में बनाई हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह प्रोजेक्ट भी बेहद खास साबित होगा।
इसके पटकथा लेखक कुमार विमलेंदु सिंह ने कहा कि फिल्म के लिए बारीकी से शोध किया गया है। इसके लिए इस विषय के नामचीन विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। फिल्म भारती क्रियेशन के बैनर तले बन रही है।
प्री प्रोडक्शन का काम पूरा, अब होगी शूटिंग
धर्मवीर भारती ने कहा कि इस डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिए पूरी टीम बना ली गई है। प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। अब शूटिंग का काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर ठाकुर रवींद्र चौहान, कैमरामैन चित्तरंजन बिस्वाल, एडिटर पप्पू के प्रकाश, वीएफएक्स सुपरवाइजर अरुणोदय, प्रोडक्शन मैनेजर दीपक कुमार होंगे। स्क्रीन पर संकेत सिंह जॉन सहित कई चेहरे दिखेंगे। मौके पर रंगकर्मी मनोज मानव, रामप्रकाश चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं