सुपौल। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब सुपौल के तत्वावधान में रविवार को गांधी मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित कर 03 हजार लोगों को खिचड़ी, घी, पापड़, दही, अचार खिलाया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व के मौके पर रोटरी क्लब द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर संस्था द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित कर समाज के गरीब, नि:सहाय लोगों को जागृत भी किया जाता है। मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, रोटरी क्लब के सचिव अमित मोहनका, मुकेश कुमार, शरद मोहनका, विद्या मोहनका, श्वेता मोहनका, सुनील चौधरी, गिरीश चंद्र ठाकुर, गौरव गुप्ता, राजा हुसैन, कुणाल मोहनका, संदीप अग्रवाल, बैजू चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, डॉ अनिता, सरोज झा आदि मौजूद थे।
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गांधी मैदान में रोटरी क्लब द्वारा खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं