सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों के मुखिया ने अंचल कार्यालय के सामने बुधवार को बसंतपुर सीओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मुखिया ने कहा कि सीओ की मनमानी और तानाशाही नहीं चलेगा। जल्द से जल्द विभाग और सरकार सीओ का तबादला करें। संस्कृत निर्मली पंचायत के मुखिया कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि प्रभारी सीओ शशि भास्कर ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। मुखिया श्री सिंह ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में हो रहे विलंब को लेकर प्रखंड कार्यालय के क्लर्क भरत कुमार से कुछ कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान सीओ शशि भास्कर आ गए और कार्यालय से बाहर निकलने को कहा। इस दौरान उन्होंने जेल भेजने की भी धमकी देनी शुरू कर दी। बात बढ़ते देख बीपीआरओ प्रवीण प्रभाकर ने मामले में बीच बचाव किया। इस मामले को लेकर मुखिया संघ बसंतपुर की एक बैठक आयोजित की गई। मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष नेहा मौसम खेड़वार की अगुवाई में विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने सीओ के विरोध में एसडीएम को एक ज्ञापन दिया। आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, राजस्व मंत्री, एमएलसी अजय कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी को दी। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ शशि भास्कर ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उक्त मुखिया के द्वारा कार्यालय में शोर शराबा करने से काम करने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसको देखते हुए उन्होंने कहा कि आप कार्यालय से बाहर निकल कर बात कीजिए।
बसंतपुर सीओ के खिलाफ मुखिया संघ ने दिया धरना, किया विरोध-प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं