Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज में धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस समारोह, सफलता को लेकर हुई बैठक

सुपौल। गणतंत्र दिवस समारोह की सफलता को लेकर प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बीडीओ श्री राम पासवान ने की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधि, सभी स्कूल के एचएम, पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल थे। सबों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। चिह्नित सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन के उपरांत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा झांकी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की सहमति बनी। बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड मुख्यालय आदि की साफ सफाई के साथ राष्ट्रीय पर्व को व्यवस्थित और आकर्षक तरीके से मनाना है। इसमें झंडोत्तोलन के पूर्व झंडे को सही और उसके नार्म के अनुसार समेट कर बांधना है। झंडे का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। बैठक में सीओ अंशु कुमार ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की देखरेख और सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए पांच सदस्यीय टीम का भी गठन करवाया। बैठक में बीपीआरो शिल्पा कुमारी, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, बीइओ डॉ बालकुंद कुमार, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उप प्रमुख कार्तिक भिंडवार, मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, कृष्णप्रसाद मंडल, मनोज मरीक, पंसस ब्रह्मदेव पासवान, सुरेश दास, शिक्षक सतीश मंडल, केडी रजक, राजेश चौधरी, अशरफूल हौदा, अशोक भगत, नीतीन कुमार, सरपंच राजकुमार गोईत आदि मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं