सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निर्मली बाजार स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय उपसमाहर्ता सावन कुमार एवं डीपीओ प्रवीण कुमार उपस्थित हुए। शीतलहर के बावजूद इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से विद्यालय के छात्राओं द्वारा किया गया। वरीय उपसमाहर्ता श्री सावन ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि सुपौल जिला अंतर्गत वर्ष 2006-07 से 2018-19 तक कुल 8128 प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन हुआ है तथा वर्ष 2022 में 843 प्रारंभिक नियुक्त हुए हैं। दिसंबर 2023 में बीएससी से चयनित 01 लाख 23108 शिक्षक बहाल हुए हैं। जिसमें सुपौल जिला अंतर्गत कुल 2090 शिक्षकों की बहाली भी शामिल है। पुनः 13 जनवरी 2024 को 94 हजार 52 शिक्षकों की नियुक्ति पत्र दिया गया है। राज्य में शिक्षा के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं। वहीं 18 वर्ष में सुपौल जिला अंतर्गत कुल 717 नए प्राथमिक विद्यालय खोले गए तथा 407 प्राथमिक विद्यालयों का मध्य विद्यालय में उत्क्रमण हुआ इस अवधि में कुल 302 नए विद्यालय भवन का निर्माण कार्य भी पूर्ण कराया गया।
डीपीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना शुरू की गई। कक्षा 01 से 10वीं तक के सभी बालिकाओं के लिए 2013-14 में छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई। कक्षा 07 से 12 में नामांकित बालिकाओं के लिए वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना जारी हुआ। जिसके तहत सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए भी सरकारी राशि उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2006-07 में कक्षा 06 से 08 तक की बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री पोशाक योजना शुरू की गई। दसवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को दस हजार तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के द्वितीय श्रेणी से भी उत्तीर्ण साथ छात्राओं को आठ हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2020 से उन्नयन बिहार योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट किसी भी श्रेणी प्रथम द्वितीय तृतीय से उत्तीर्ण छात्र जो परीक्षा परिणाम घोषित तिथि तक अविवाहित हो उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रति छात्र 25 हजार रुपए एक मुस्त राशि उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए दृढ़ संकल्प है। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधान सुनील कुमार सिंह, शिक्षक राजू रंजन, रेवती रमण झा, अभिषेक कुमार, विजय कुमार शर्मा, कुणाल किशोर, विनोद कुमार, रंजीत पोद्दार, सुभाष चंद्र सुधाकर, कृष्णानंद कुमार, किरण कुमारी, चंद्रमणि, प्रिया, विजय कुमार यादव, अमित कुमार, सनोज कुमार, संतोष विश्वास, पंकज कुमार ठाकुर, बाबूनंद शाह, कन्हैया सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं