सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान 3.8 किलोग्राम तस्करी का गांजा जब्त किया है। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 204/1 के निकट के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए उपनिरीक्षक सरस्वती कुमार के नेतृत्व में अन्य तीन कार्मिकों का विशेष गश्ती दल का गठन कऱ उसे चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। निर्धारित क्षेत्र में पहुंच कर गश्ती दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद दल ने देखा गया कि एक व्यक्ति सिर पर बोरी लिए हुए नेपाल से भारतीय प्रभाग की तरफ आ रहा है। जैसे ही दल ने उसे रोकने की कोशिश की। वह व्यक्ति बोरी को फेंककर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गया। इसके बाद दल ने सामान को अपने कब्जे में लेकर उस जगह की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गश्ती दल को लाल पैकेट में बंध सूखे पत्ते जो गांजे जैसा प्रतीत हो रहा था प्राप्त हुआ। जिसकी गंध और ड्रग डिटेक्शन किट से उसकी पुष्टि गांजे के रूप में की गई। जिसकी मात्रा 3 किलो 800 ग्राम प्राप्त की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त किए गए गांजे को भीमनगर ओपी पुलिस क़ो सौंप दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं