सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 18 में शनिवार की देर रात एक गुमटी नुमा दुकान में चोरों ने उस वक्त चोरी की घटना को अंजाम देने में विफल हो गए। जब आसपास के लोगों को चोरी की भनक लग गई। हालांकि चोरों ने अंधेरे का लाभ उठाकर घटना स्थल से फरार हो गये। लेकिन चोरों का एक देशी कट्टा समेत ताला कटिंग औजार छूट गया। बताया जाता है कि लतौना वार्ड नंबर 18 में रोशन जेवियर के गुमटी नुमा दुकान में तीन - चार की संख्या में चोर चोरी करने आए थे। ग्रामीणों के अनुसार पहले तो चोरों पर लाठी डंडे से वार भी किया गया। लेकिन जख्मी अवस्था में भी वे सभी भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष कृष्णबल्ली सिंह ने बताया कि मौके से देशी कट्टा समेत ताला कटिंग औजार बरामद किया गया है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।
त्रिवेणीगंज : चोरी की घटना में असफल होने पर भागे चोर, घटना स्थल पर छूटा हथियार व औजार, जाँच में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं