Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु 02 मार्च को सभी डीलरों की दुकान पर शिविर लगा कर बनेगा आयुष्मान कार्ड

सुपौल। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी छुटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना है। इस योजना को सफल बनाने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की एक बैठक बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम इन्द्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी विक्रेताओं तथा सीएससी को इस योजना के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस योजना के तहत वैसे लोग जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं ले पाए थे। वैसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाना है। ताकि छूटे हुए लोग भी आयुष्मान कार्ड से पांच लाख का इलाज करा सके। इस हेतु 02 मार्च से प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के दुकान पर कैम्प लगना है। इस कैम्प में सीएससी के कर्मी अपने कम्प्यूटर के साथ उपस्थित रहेंगे तथा छूटे हुए लाभुकों की जांच कर आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। यह कैम्प 15 दिनों तक चलेगा। सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कम से कम प्रत्येक जगह कैम्प में एक सौ कार्ड बनना चाहिए। ताकि ससमय लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। सामान्य तौर पर गरीब लोग पैसे के अभाव में सही से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। कभी कभी इलाज कराने में जमीन जायजाद भी बेचना पड़ता है एवं काफी आर्थिक बोझ का वहन करना पड़ता है। इसलिए सभी लोगों से अपील की गई योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाये। इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ अपने अपने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के पास पहुंचना है। ताकि योजना का लाभ लिया जा सके। 


कोई टिप्पणी नहीं