सुपौल। 02 मार्च से 03 ट्रेनों चलने की संभावना को लेकर गुरुवार को लोको पायलट के द्वारा सरायगढ़-भपटियाही में रेलवे ट्रैक का जांच किया गया। बताया जाता है कि 02 मार्च को दानापुर से जोगबनी तक चलेगी। जिसमें भाया दरभंगा, झंझारपुर, सरायगढ़, राघोपुर, प्रतापगंज होते हुए जोगबनी तक जाएगी। वहीं दूसरी ट्रेन सहरसा से जोगबनी तक चलेगी। जिसमें भाया सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, प्रतापगंज से जोगबनी तक जाएगी। वहीं तीसरी ट्रेन रक्सौल से जोगबनी तक चलेगी। जिसमें भाया दरभंगा, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़ होते हुए जोगबनी तक जाएगी। तीनों ट्रेन को लेकर समय सारणी का निर्धारण फिलहाल नहीं किया गया है। कई सालों से लंबी दूरी की ट्रेन नहीं चलने के कारण लोगों को लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सरायगढ़-भपटियाही : ट्रेन चलने की संभावना को लेकर लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं