सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत वार्ड नंबर 01 में मो इदरीश के घर बिजली की शॉट-सर्किट से आग लग गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग की चपेट में आने से तीन घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आग बुझाने की हिम्मत नहीं कर रहे थे। लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। लेकिन अग्निमशमन दस्ता पहुंचने से पहले लोगों ने भारी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। गृहस्वामी ने बताया कि लड़की की शादी के लिए जेवर कपड़ा पलंग बनाए थे। वह भी जलकर खाक हो गया। इस अगलगी में लगभग 03 लाख की संपत्ति जलने की बात बतायी गयी। घटना की लिखित जानकारी अंचलाधिकारी को दी गयी। अंचल के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की।
पिपरा : बिजली की शॉट-सर्किट से लगी आग, 03 लाख की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं