सुपौल। देश-दुनिया के संत महात्मा व महापुरुष एवं संत सद्गुरु महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज के अनमोल विचारों को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय विश्व स्तरीय संतमत सत्संग सह विराट ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर आयोजन समिति व धर्म प्रेमियों की आवश्यक बैठक डॉ राजाराम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के सदस्य सह आयोजन समिति के महामंत्री डॉ अमन कुमार ने कहा कि 10 एवं 11 मार्च को सुपौल नगर परिषद स्थित चकला निर्मली में आयोजित विराट ज्ञान यज्ञ में महर्षि मेहीं ब्रह्म विद्यापीठ हरिद्वार उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में शामिल होंगे। कहा कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति के अतिरिक्त मंच साज-सज्जा समिति, प्रचार-प्रसार समिति, आमंत्रण-पत्र वितरण समिति, जल एवं स्वच्छता प्रबंध समिति, आवासन समिति, साधु-महात्मा आवास प्रबंध समिति, भंडारा प्रबंध समिति, स्टॉल प्रबंध समिति, पार्किंग समिति, स्वागत समिति, लाइट एवं साउंड प्रबंध समिति तथा शांति समिति गठित की गई है। कोशी प्रमंडल के तमाम संतमत आश्रम के साथ-साथ सुपौल जिला के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, समाजसेवी एवं सामाजिक संगठन को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। सामाजिक संगठन भी स्टॉल लेकर अपनी सेवाएं प्रदान कर सकती है। चालीस हजार लोगों के लिए भंडारा की व्यवस्था की जा रही है। विराट ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बैठक में संयोजक नारायण पौद्दार, कोषाध्यक्ष वासुदेव चौधरी, उप कोषाध्यक्ष हरिशंकर चौधरी, सचिव राजीव कुमार, भगवानदत्त चौधरी, सत्संग मंदिर अध्यक्ष दिलीप साह, सत्यनारायण शर्मा, राजो यादव, दुर्गा प्रसाद चौधरी, सुधीर मिश्रा, संदीप कुमार, ई।अशोक चौधरी, विपिन कुमार, हरिशंकर चौधरी, बैद्यनाथ चौधरी, रामचंद्र मंडल, देवनारायण यादव, शंकर मंडल, अवधेश कुमार, छाया कुमारी, सत्यनारायण चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, सर्वेश कुमार, मदन कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।
10 एवं 11 मार्च को सुपौल नगर परिषद के चकला निर्मली में आयोजित होगी विराट ज्ञान यज्ञ, कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं