Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

14 सदस्यीय टीम नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024 के लिए गुजरात रवाना

सुपौल। 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद गुजरात में आयोजित होने वाले 19 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024 में भाग लेने हेतु 14 सदस्यों की टीम मंगलवार को सुपौल बस स्टैंड से गुजरात के लिए रवाना किया गया। बताते चले की इस नेशनल प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़यों का बीते 23-24 दिसम्बर 2023 को सुपौल आउटडोर स्टेडियम में आयोजित हुए 19 वें सुपौल जिला एथलेटिक्स मीट में इन खिलाडियों के उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किया गया। बालक वर्ग में अंकुश कुमार (शॉटपुट), मो अब्दुल सुभान (80 मीटर बाधा दौड़), ओम कुमार (भाला फेंक), जितेन्द्र कुमार (लम्बी कूद), आर्यन राज (पेंटाथलन) सभी सुपौल प्रखंड, आदित्य कुमार (ट्रायथलन), कन्हैया कुमार (60 मीटर दौड़) एवं मो जुनैद (ट्रायथलन) सभी बसंतपुर प्रखंड तथा भवेश मिश्र (ट्रायथलन) छातापुर प्रखंड तथा बालिका वर्ग में मौसम कुमारी (ट्रायथलन), लाडली कुमारी (60 मीटर दौड़) दोनों सुपौल प्रखंड एवं जुली कुमारी (60 मीटर) पिपरा प्रखंड इस टीम में शामिल है। जो सुपौल जिला का परचम लहराने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना किये गये। पूरे देश से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 6500 से ज्यादा बच्चे अपना दमखम दिखाएगें। सुपौल बस स्टैंड पर गुजरात रवाना होने से पहले जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश झा ने सभी चयनित खिलाडि़यों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष डॉ शांति भुषण, संयुक्त सचिव सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय झा, कार्यकारणी सदस्य रंजन सहाय, पप्पु अग्रवाल, पवन साह, राजकिशोर कामत एवं बेदो के द्वारा सभी एथलीटों को ट्रैक सूट प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। टीम को जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ बी एन सर्राफ, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, धनंजय कुमार मिश्रा, रमेश कुमार संयुक्त सचिव तरूण कुमार झा, चयन समिति के अध्यक्ष विश्व विजय, जिला कोच चंद्रशिखा प्रसाद सिंह, दिनेश, रंजीत सहित विभिन्न खेल संघों से जुड़े खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी। जिला के 14 सदस्यो के इस टीम में 12 खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें 9 बालक एवं 3 बालिका है। वहीं टीम कोच के रूप में जिला खेल प्रशिक्षक विकाश कुमार एवं टीम मेनेजर काजल कुमारी है।


कोई टिप्पणी नहीं