सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के जदिया बाढ़ आश्रय स्थल में मंगलवार को त्रिवेणीगंज के एसडीएम शंभुनाथ ने फीता काट कर बल्क मिल्क कुलिंग ईकाई का उद्घाटन किया। जिसकी क्षमता रोजाना 05 हजार लीटर दूध को इकट्ठा कर सुपौल के सुधा डेयरी में भेजा जाएगा। मुखिया अन्नू अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में एसडीएम शंभुनाथ ने बताया कि इस इकाई के लगने से खासकर यहां के पशुपालकों के दिन बहुरेंगे। उन्होंने 5000 लीटर दूध की क्षमता का जिक्र करते हुए कहा कि एकत्रित दूध को 4 डिग्री सेल्सियस पर ठंडा कर यहां से सुधा डेयरी सुपौल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इकाई के लगने से पशुपालकों की आमदनी के श्रोत बढ़ने के साथ व्यवसाय के दृष्टि से भी नए आयाम का अवसर मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम के अलावा डेयरी के एमडी हामिद उद्दीन, जदिया कुलिंग ईकाई इंचार्ज ऋतंभरा, बीडीओ पंकज कुमार, जदयू उधोग एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सुनील कुमार मेहता, बिलट ऋषिदेव, संजय कुमार देव, उमेश यादव, श्याम पौद्दार, मो रईश, अनिल मेहता, मो मुसत्तुफ, मनीष कुमार, माधुरी कुमारी, शोभा देवी आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज के जदिया में बल्क मिल्क कुलिंग ईकाई का एसडीएम ने किया उद्घाटन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं