सुपौल। आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में, सीमावर्ती भीमनगर ओपी क्षेत्र के अलग अलग 15 जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में भगवानपुर पंचायत के रानीगंज से 36 बोतल शराब जब्त किया गया। वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए भीमनगर ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुरूवार क़ो शीर्ष अधिकारी के निर्देशानुसार ओपी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न 15 जगहों पर ओपी के पुलिस पदाधिकारी और बीएसएपी के जवानों के साथ छापेमारी की गई। यह छापेमारी पूर्व के वांछित शराब तस्कर, गांजा तस्कर व अपराधियों के घर की गई। यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। गुरूवार क़ो ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर, रघुनाथपुर, लालपुर, भांटाबारी रोड स्थित मेडिकल दुकान, रानीगंज, भीमनगर रेलवे कॉलोनी, कटैया पावर हाउस, मोदीग्राम, भीमनगर कोसी कॉलोनी में छापेमारी की गई। बताया गया कि यह अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार शराब तस्कर अर्जुन मंडल न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
वीरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के 15 जगहों पर की गयी छापेमारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं