सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में अपराधी पुलिस को चकमा देने से बाज नहीं आ रही है। दिन-दहाड़े राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार का दिन के करीब 11 बजे की है। जहां त्रिवेणीगंज निवासी सुपौल आइसीडीएस कार्यालय में कार्यरत कर्मी विवेक कुमार को पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग एनएच 327 ई कटैया उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर 20 हजार रूपये नगद सहित मोबाइल और बाइक की चाभी लूट कर फरार हो गया। पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि कटैया चौक से एक काले रंग की अपाचे बाइक और एक पल्सर पर पांच की संख्या में बदमाशों ने उसका पीछा किया, जो उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप यह बोल कर रोका कि तुम्हारे डिक्की में हथियार है, जैसे ही हम बाइक रोके कि दो बदमाशों ने उन पर हथियार सटा दिया और जेब से जबरन 20 हजार रुपये नगद, मोबाइल व बाइक की चाभी लूटकर एक बाइक से सुपौल की और दूसरी बाइक से पिपरा की तरफ भाग निकले। घटना के बाद आस-पास के लोगों भीड़ जमा हो गयी। वहां मौजूद लोगों के मोबाइल से घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और एसपी को दी। थानाध्यक्ष संजय दास ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर बदमाशों के धर पकड़ में जुट गयी हैं।
पिपरा : हथियार के बल पर बाइक सवार पांच अपराधियों ने आईसीडीएस कार्यालय में कार्यरत कर्मी से लूटे 20 हजार रूपये, मोबाइल व बाइक की चाभी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं