सुपौल। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में मंगलवार को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर ब्लड बैंक सुपौल सदर अस्पताल के द्वारा लगाया गया था। भाजपा बसंतपुर के प्रखंड अध्यक्ष आशीष देव ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर उन्हें रक्तदान के महत्व की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती है। लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मौके पर ब्लड बैंक सुपौल की सदस्य किरण मिश्रा, ज्योति जांगीर, स्तुति प्रिया, चंदन ठाकुर उपस्थित रहे। वहीं रक्तदान करने में आशीष देव, रितेश दास, अजय मेहता, अभिनव मेहता, विजय शर्मा, राजकुमार, अभिनव मिश्रा, शाह आलम, राहुल रंजन, नितेश जय, रानी कुमारी ने कुल मिलाकर 11 यूनिट रक्त दान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा महामंत्री चंदन देव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार ने सहयोग किया।
वीरपुर : पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं