Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : 21 से 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले भगैत महासम्मेलन की तैयारी को लेकर हुआ ध्वजारोहण

सुपौल। आगामी 21 से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्मयज्ञ भगैत महासम्मेलन का 61वां वार्षिक महाधिवेशन को लेकर गुरुवार को त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर के समीप पंडित सुधीर झा एवं मालाधारी बाबा सत्यनारायण दास की मौजूदगी में धार्मिक रीति-रिवाज से भूमि पूजन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद यादव, सम्मेलन के सभापति मनोज यादव, जिला महामंत्री दीनदयाल यादव, कोषाध्यक्ष दीपनारायण यादव, लक्ष्मण यादव, बेचू यादव, सुरेन्द्र यादव, भूपेंद्र यादब, रामचंद्र यादव आदि ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के सभापति मनोज यादव ने कहा कि बाबा धर्मराज कई नामों से जाने जाते हैं। यमलोक के मालिक होने के नाते इसे यमराज भी कहते हैं। यमराज दक्षिण दिशा के दिकपाल और मृत्यु के देवता भी कहे जाते हैं। जिसकी कथा सुनने मात्र से प्राणी सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं। धर्मराज की कथा सुनने-सुनाने और अमल करने के बाद इंसान सीधे स्वर्ग जाते है। समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि भगैत सम्मेलन से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने सभी लोगों को इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अभी से लगने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय भगैत महासम्मेलन कलश यात्रा के साथ ही काफी धूमधाम से आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सैकड़ो भगैत मंडली हिस्सा लेंगे। साथ ही इस मौके पर हजारों धर्मराज भक्तजनों का एक विशाल समागम होगा। इसके अलावे महासम्मेलन स्थल पर विभिन्न भगवान के दर्जनों मूर्ति बनाए जाएंगे। वहीं तीन दिवसीय इस भगैत महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। भगैत महासम्मेलन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसके उपरांत भगैत महासम्मेलन से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से दीपनारायण यादव को सम्मेलन के कोषाध्यक्ष एवं अरुण कुमार को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसे सम्मेलन के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पुलकित यादव, नुनुलाल यादव, बहुरि यादव, शलेन्द्र यादव, बीरेंद्र यादव आदि ग्रामीणों के साथ भगैत सम्मेलन से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं