Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित


सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में आगामी 26 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र में होने वाले झंडोत्तोलन एवं अन्य कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने की।

बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

बैठक के दौरान पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का पंचवर्षीय कार्यकाल इस वर्ष समाप्त होने जा रहा है, ऐसे में यह गणतंत्र दिवस सभी के लिए विशेष महत्व रखता है और इसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए।

बीडीओ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुबह 8 बजकर 05 मिनट पर प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा, जबकि अंतिम झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापगंज में संपन्न होगा।

उन्होंने झंडोत्तोलन की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर झंडा नीचे से ऊपर रस्सी के माध्यम से फहराया जाता है, जबकि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर बांस में लटके झंडे को फहराया जाता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि झंडा पूरी तरह साफ-सुथरा होना चाहिए तथा उसमें किसी प्रकार का दाग, फटन या छेद नहीं होना चाहिए। झंडोत्तोलन के समय सभी लोगों को मौन एवं अनुशासित मुद्रा में खड़े रहना अनिवार्य है। झंडा फहराने से पूर्व बांस, रस्सी और झंडे की अच्छी तरह जांच कर लेने के निर्देश भी दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके, क्योंकि ऐसी त्रुटि को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाएगा।

बीडीओ ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे झंडोत्तोलन से पूर्व अपने-अपने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सुनिश्चित करें कि सभी नियमों का पालन हो।

वहीं पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड परिवार की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ झांकी का आयोजन किया जाएगा और गणतंत्र दिवस को पूरे उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा।

बैठक में बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, आरओ रिया राज, उपप्रमुख कार्तिक भिंडवार, संतोष भिंडवार, मुखिया महानंद पासवान सहित कई शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं