Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला परिवहन कार्यालय में शपथ कार्यक्रम आयोजित



सुपौल। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर 10 जनवरी 2026 को जिला परिवहन कार्यालय, सुपौल में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय वाहन चालक, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रक व बस चालक तथा आम नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जिला परिवहन पदाधिकारी, सुपौल डॉ. संजीव कुमार सज्जन ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई।

शपथ के दौरान प्रतिभागियों ने यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज गति, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं खतरनाक ओवरटेकिंग से बचने तथा अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सज्जन ने कहा कि परिवहन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसके तहत जिले भर में जागरूकता, प्रवर्तन एवं प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान चालकों का प्रशिक्षण, स्कूल एवं कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, वाहनों की जांच, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर विशेष अभियान सहित कई गतिविधियां प्रस्तावित हैं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला परिवहन कार्यालय, सुपौल के सभी कर्मी सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों का निष्पादन समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करें, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में वास्तविक कमी लाई जा सके। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन कर ही हम अपने तथा दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं