Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : नहर टूटने से 25 एकड़ में लगी फसल डूबी, किसानों की बढ़ी परेशानी

सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भीमनगर वार्ड नंबर 05 स्थित फुलकाहा वितरणी के 0।6 आरडी के समीप नहर के टूटने से क्षेत्र के 25 एकड़ के जमीन में लगी फसल पूरी तरह डूब गई। जिससे स्थानीय किसानों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय किसान सह भाजपा किसान मोर्चा के जिलामंत्री अवधेश मेहता ने बताया कि फुलकाहा वितरणी से निकलने वाली ज़ीरो आरडी की वीसी तीन अलग-अलग जगहों पर टूट गया है। जिससे आसपास के खेत डूब गए है। खेतों में स्थानीय किसान के गेंहू, सूर्यमुखी, सरसों और मकई के फसल पूरी तरह डूब गए हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि लगातार यह नहर टूटता है अभी छठ के दिनों में भी ऐसा ही हुआ, नहर के टूटने से लोगों के खेतों में धान के कटे हुए फसल डूब गए। विभागीय लापरवाही के चलते स्थानीय किसानों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सिंचाई प्रमंडल वीरपुर के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि 0।6 आरडी फुलकाहा वितरणी के समीप नहर टूट गयी है। ईई का कहना था कि नहर दो कारणों से टूटती हैं। पानी ओवर फ्लो हो जाने या फिर असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ा जाता हैं। हालांकि यह जांच का विषय है। फिलहाल उक्त स्थल पर जेई को भेजा गया। नहर के पानी की प्रवाह को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। जल्द ही नहर की मरम्मति का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। ताकि किसानों के खेत में होने वाली परेशानी को कम किया जा सके। किसानों दीपक मेहता, तेज नारायण मेहता, हरिनारायण मेहता, राजकुमार महतो, राजेश पंडित, रामदेव मेहता, नवीन कुमार, ललन सिंह आदि किसानों के खेत में फसल पूरी तरह डूब गये हैं।  


कोई टिप्पणी नहीं