सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के रानीपट्टी वार्ड नंबर 01 में पुलिस टीम ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर 252 बोतल नेपाली उमंगा शराब के साथ दो बाइक जब्त किया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि सूचना मिली थी कि वीरपुर से पूरब हहिया धार के रास्ते शराब की तस्करी होने वाली है। यह सूचना संध्या गश्ती में शामिल पदाधिकारी को दी गयी और शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए चौकस रहने की बात कही गई। इसी दौरान दो बाइक सवार रास्ते से गुजरने की कोशिश करने लगे। पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान जब बाइक को रोककर बाइक की तालाशी लेने लगे तो बाइक सवार मौके से भागने लगा। भागने के क्रम में पुलिस ने पीछा भी किया। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। बाइक की ज़ब तालाशी ली गई तो बाइक के सीट क़ो काटकर उसमें नेपाली शराब दिलवाले रखी गई थी। शराब की गिनती के क्रम में 252 बोतल शराब पाई गई, जिसे बरामद कर शराब और बाइक क़ो थाना लाया गया। थाना कांड संख्या 58/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वीरपुर : संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने 252 बोतल नेपाली उमंगा शराब के साथ दो बाइक किया जब्त, कारोबारी फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं