सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 03 इंदिरा नगर में गुरुवार की रात दो लोगों के आपस की झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी देर रात मौत हो गयी। मामले को लेकर मृतक मेला रोड वार्ड नंबर 03 निवासी लड्डू सादा की पत्नी फेकनी देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि गुरुवार की रात करीब 08 बजे वे अपने पति के साथ अपने घर के बरामदा पर बैठी थी। इसी बीच पड़ोसी बौहरी सादा उसके पति के पास आकर बैठ गया और गाली-गलौज करने लगा। जिस पर उनका पति विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। जिससे उसके पति के सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गया और काफी खून बहने लगा। घर में किसी के नहीं रहने के कारण अपने पति को अस्पताल नहीं ले जा सकी। जिस कारण देर रात उसके पति की मौत हो गयी। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को आवेदन भी दिया। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मामले में पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पड़ोसी से हुई मारपीट में एक व्यक्ति हुआ जख्मी, सिर में चोट लगने से हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं