Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : स्थानांतरण के बाद प्रतापगंज सीओ को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई

सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार की संध्या आयोजित समारोह में स्थानांतरित अंचलाधिकारी अंशु कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता बीडीओ श्रीराम पासवान ने की। सीओ का तबादला वैशाली जिले के गरौल अंचल में हुआ है। इस मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने कहा कि विदाई शब्द ही अपने आप में मार्मिक शब्द है। विदाई चाहे बेटी की हो, मूर्ति या फिर किसी पदाधिकारी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह जमीन की चौहदी होती है। ठीक उसी तरह ही आदमी की भी चौहदी होती है। जमीन की चौहदी की तरह ही मनुष्य की बुद्धि खाता है, विवेक उसका खेसरा है और कर्तव्य उसका रकवा है। लोग हर हमेशा कर्तव्य की पैमाईश करता है। उन्होंने सीओ अंशु के दीघार्यु जीवन की कामना की। मौके पर बीडीओ श्री पासवान, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव सहित जनप्रतिनिधियों ने भी सीओ के ढ़ाई साल के कार्यकाल की चर्चा की। सीओ ने भी कहा कि स्थानांतरण एक सरकारी सतत प्रक्रिया है। यहां राजस्व पदाधिकारी के रूप में पदास्थापित हुआ था। उसके बाद तत्कालीन सीओ अबू आमिर साहब के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सीओ का पदभार मिला था। कहा कि उनके ढा़ई साल के कार्यकाल में यदि उनके व्यवहार से किसी को दुख हुआ हो तो उन्हें माफ कर देंगे। कहा कि यहां मिले मान सम्मान और प्यार को कभी भुला नहीं पायेगें। इस मौके पर मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, प्रताप विराजी, मनोज मरीक, महानन्द पासवान सहित प्रखंड और अंचल कर्मचारी आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं