सुपौल। जिला मुख्यालय के महावीर चौक पर अवस्थित श्रीमान श्रीमति वस्त्रालय के प्रोपराइटर राकेश जैन के सूने पड़े घर में अज्ञात चोरों ने घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोर मुख्य दरवाजा पर लगे ग्रील सहित 03 दरवाजे की लॉक को तोड़ कर रूम में प्रवेश किया और कमरे में रखा गोदरेज का ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। हालांकि चोरी की समान का अभी तक तक आंकलन नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार राकेश जैन और उनके भाई मुकेश जैन अपने किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में जयपुर के लिए शनिवार को ही चले गए थे। घर में कोई व्यक्ति नहीं होने के कारण अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि जब सुबह लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाजार आने लगे तब लोगों ने राकेश जैन के घर का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सदर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर शहर के मुख्य मार्ग पर हुई चोरी की घटना को लेकर लोग आक्रोशित है। लोगों पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।
शहर के बीच में अवस्थि महावीर चौक के समीप सुने घर में हुई चोरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं