सुपौल। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार सोमवार को सदर प्रखंड के कजहा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने कजहा औफ फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल सदस्यों तथा शेयर धारक सदस्यों से मिलकर कजहा में चल रहे परियोजना का समीक्षा किए। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक विभोर कुमार, जिला विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार समेत तमाम निदेशक मंडल सदस्य व शेयर धारक सदस्य उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार ने परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 150 सदस्यों वाला यह गैर कृषि क्षेत्र वाला यह कजहा औफ फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सुपौल बहुत ही जल्द कंबल व शॉल बनाने का मशीन स्थापित करने का काम करेगा। उन्होंने संबोधित करते हुए शेयर धारक सदस्यों को बताया कि कंबल को मुलायम करने, भेड़ का बाल काटने, बाल धुनाई करने तथा शॉल बनाने हेतु पावर लुम मशीन खरीदने हेतु राशि निर्गत किया जा चुका है। जिससे मशीन खरीदा जाएगा। रोजगार सृजन के तहत यह उद्योग लगा कर लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। सभी योग्य शेयर धारक को लोन के माध्यम से विकास का काम किया प्रारंभ कर दिया गया है। अभी कुल 24 शेयर धारक सदस्यों को संयुक्त देयता समूह परियोजना के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आपके सभी उत्पादों को ऑल लाईन बाजार व्यवस्था देने का भी काम संस्था उपलब्ध कराएगा। संस्था जेजेबीएफ ने परियोजना के बारे में अतिथियों को बताया।
सदर प्रखंड के कजहा गांव में जल्द ही कंबल व शॉल का होगा निर्माण : डॉ सुनील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं