Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : श्रीश्री 108 रूद्र चंडी महायज्ञ में प्रवचन का हुआ शुभारंभ, माहौल भक्तिमय

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिरहा पंचायत में आयोजित श्रीश्री 108 रूद्र चंडी महायज्ञ में प्रवचन का शुभारंभ स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी व जिला परिषद सदस्य कल्पना देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर किया गया। 10 से 18 फरवरी तक चलने वाले इस यज्ञ के दौरान प्रवचन प्रसिद्ध कथावाचक वृंदावन से आए सुमितजी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। अपने प्रवचन के दौरान सुमित जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि प्रभु भक्ति से ही जीवन रूपी नैया पार हो सकता है। वहीं हरिराहा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी, आयोजन समिति के संयोजक विकास कुमार टुनटुन, अध्यक्ष दिलीप यादव आदि ने बताया कि महंत उमाकांत दास, हरि दास सहित समस्त ग्रामीणों के सहयोग आयोजित इस महायज्ञ में वृंदावन से पधारे पंडित सुजीत महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। साथ ही महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसकी लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही मेला में भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार भी शोभा बढ़ाएंगे। इस मौके पर समाजसेवी धीरेन्द्र यादव, डॉ रमेश यादव, मुखिया सतीश पांडेय, प्रकाश कुमार यादव, मुन्ना यादव, सागर यादव, कृष्णा कुमार यादव, अमरेश आंनद, राहुल सिंह, मंगेश सिंह, विमल कुमार, उदय यादव, नीरज झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं