सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के नवीपुर गांव के वार्ड नंबर 03 में सोमवार को बच्चे को पालतू कुत्ता काटने के विवाद को लेकर मो अफरोज और मो राजूल के बीच मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि मो राजुल का पालतू कुत्ता अफरोज के बच्चों को काट लिया। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें प्रथम पक्ष से मो राजुल, मो अवराज और सफ़ीना खातून और दूसरे पक्ष के मो सदरुल, मो गफ्फार, मो फ़ीरोज़, मो अफरोज घायल हो गये। परिजनों द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉ मोहसीम रजा ने प्राथमिक उपचार किया। जिसमें मो राजूल को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो पक्ष के सात लोग जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं