सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर पंचायत स्थित कौशलीपट्टी वार्ड नंबर 04 में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चोरों ने 50 हजार नगद सहित 06 लाख रुपए के कपड़ा एवं गहना लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गृहस्वामी विजय कुमार विमल एवं धनराज कुमार ने बताया कि ठंड के कारण 09 बजे रात को हम लोग सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए थे। लगभग 1 बजे रात में चोर पिछवाड़े से दिवाल फांद कर अंदर घुसे एवं घर में लगा ग्रिल को खोलकर मकान के अंदर प्रवेश हुए। उसके बाद चोरों ने घर में सोए हुए लोगों को बाहर से दरवाजा को डोरी से बांधकर बंद कर दिया एवं कमरा में लगी ताला को तोड़कर 50 हजार नगद एवं गोदरेज में जो रखा कीमती कपड़ा एवं जेवर की चोरी कर ली। हल्ला करने पर पड़ोसी द्वारा बाहर से रूम को खोला तो देखा कि दरवाजा खोलकर सारा सामान इधर-उधर फेंका हुआ है। गोदरेज में रखा 50 हजार नगद एवं 6 लाख रुपए का जेवरात की चोरी कर ली। इसी मकान में छोटे भाई धनराज कुमार उर्फ शक्ति यादव तथा बड़े भाई शत्रुघन कुमार उर्फ बुच्चन यादव का भी रूम का ताला तोड़ा गया। जिसमें लगभग एक-एक लाख रुपए के जेवरात चोर ले गए। चोरी की घटना को लेकर पिपरा थाना को सूचना दिया। सूचना पर पिपरा थाना की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल किया। इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। कैश दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।
पिपरा : दिवाल फांद कर घर के अंदर घुसे चोर, हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं