सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के वार्ड नंबर 08 निवासी शिबू मुखिया के 10 वर्षीय पुत्र रामाशीष कुमार की बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गई। बालक की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया तथा रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक बालक चार भाई बहन में सबसे छोटा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 27 जनवरी को गढ़िया गांव में बालक अपने घर के सामने बजरंगबली मंदिर के पास खेल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक ने उक्त बालक को ठोकर मार कर फरार हो गया। बाइक की ठोकर से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने जख्मी बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां परिजनों ने बताया कि उक्त बालक को सिमराही बाजार के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इलाज के बाद परिजनों ने उक्त बालक को अपने घर लाया। जहां सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। बालक की मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना भपटियाही थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सरायगढ़-भपटियाही : सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं