सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने कोसी नदी के अंदर बसे गांवों तथा मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
भ्रमण के क्रम सदर प्रखंड अंतर्गत तेलवा पंचायत के सितुहर, बेला सितुहर, नया नगर सितुहर, नकटा इत्यादि मतदान केंद्रों का दौरा किया गया। इस क्रम में मतदान केंद्रों की दूरी, नदी पार कर जाने का रास्ता, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया। इनमें से कुछ मतदान केंद्रों पर पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में बहुत कम मतदान हुआ था। भ्रमण के क्रम में एसडीएम ने गांवों का भी दौरा किया तथा ग्रामीणों से भी पूछताछ की। ग्रामीणों द्वारा भौगोलिक स्थिति के कारण कम मतदान होने की बात कही गई। एसडीएम ने ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रशासन द्वारा सभी उपाय किये जायेंगे। इस दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, स्थानीय मुखिया व ग्रामीण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं