सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द गांव के वार्ड नंबर 05 में मनरेगा योजना से सड़क पर मिट्टी भराई निर्माण कार्य किया जा रहा है। जर्जर सड़क का मिट्टी भराई निर्माण कार्य एवं चौड़ीकरण हो जाने से आवागमन में सुविधा मिलेगी। खासकर बरसात के समय में लोगों को खेती बाड़ी करने के साथ आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यह सड़क बन जाने से आवागमन सहित आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वार्ड नंबर 05 की वार्ड सदस्या अनीता देवी, पंचायत रोजगार सेवक देवेंद्र भारती ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत वार्ड नंबर 05 में मिट्टी से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह मिट्टी भराई सड़क निर्माण कार्य हरि नारायण मेहता के खेत से रामजी मेहता की खेत तक 1100 फीट तक किया जा रहा है। जिसमें मनरेगा मजदूर मोहन शर्मा, बेचू पासवान, शिव नारायण मेहता, सोभी पासवान, दिनेश पासवान, रामजी शर्मा सहित अन्य मजदूरों द्वारा कुदाल से मिट्टी भराई निर्माण कार्य कर रहे हैं। पंचायत के मनरेगा पीआरएस देवेंद्र भारती ने बताया कि मनरेगा योजना से मजदुरों द्वारा रास्ता पर मिट्टी भराई निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सरायगढ़-भपटियाही : मनरेगा योजना से मिट्टी भराई निर्माण कार्य शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं