सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष किशोर कुमार की अध्यक्षता में एसआई आलोक कुमार अमल और अखिलेश कुमार सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर और पोस्टिंग तो लगा ही रहता है। उन्होंने दोनों एसआई के कार्यकाल की काफी सराहना की। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि एसआई आलोक कुमार अमल और अखिलेश कुमार सिंह का कार्यकाल सराहनीय रहा है। दोनों के अच्छे व्यक्तित्व के है। दोनों के कार्यकालों को भुलाया नहीं जा सकता है। एसआई आलोक कुमार अमल का स्थानांतरण लखीसराय जिला हो गया है। जबकि अखिलेश कुमार सिंह का स्थानांतरण त्रिवेणीगंज थाना हो गया है। विदाई समारोह के मौके पर आलोक कुमार और अखिलेश कुमार को फूल माला और गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी गई। मौके पर एसआई रामराज सिंह, विनायक कुमार, मुकुल आजाद, रोशन कुमार, चौकीदार रुपेश कुमार, ओम कुमार, शिवनारायण पासवान, देवनारायण सिंह, मो। नौशाद, परमेश्वर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
भपटियाही थाना के एसआई के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं