सुपौल। सरस्वती पूजा के मद्देनजर रविवार को पिपरा थाना परिसर में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संजय दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व दर्जनों की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। सामारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री दास ने सभी लोगों से परिचय कर आगामी 14 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को शांति और सोहार्द पूर्वक मनाने व सभी पूजा समिति को प्रशासनिक अनुमति लेने का निर्देश दिया। कहा कि थाना क्षेत्र के सभी टेंट हाउस और साउंड सर्विस संचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में मूर्ति विसर्जन में डीजे नहीं बजायेंगे। अनाधिकृत रूप से डीजे बजाते पकड़े गए तो साउंड सर्विस जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोग अपना अपना मंतव्य दिया। कहा कि पूजा अर्चना करने वाले को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस गश्ती टीम लगातार क्षेत्र में रहेंगे, किसी भी तरह की धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर पैनी नजर रहेगी। मौके पर पुअनि सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पुअनि प्रकाश रजक, प्रमुख प्रतिनिधि निशांत कुमार नेहरू, मुखिया प्रतिनिधि बिपिन यादव, पप्पू सिंह, जिला परिषद सदस्य अजय कुमार पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, एम वली, शीतल यादव, चंदन कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गजेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
पिपरा : किसी भी सूरत में मूर्ति विसर्जन में नहीं बजाएंगे डीजे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं