सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा बुधवार का समाहरणालय मुख्य द्वार के समीप एक सूत्री मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों का एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। दिये ज्ञापन में श्री झा ने कहा कि बिहार बचाओ-युवा बचाओ कार्यक्रम की शुरुआत सुपौल की धरती से हुई है। जब तक नीतीश कुमार बिहार सरकार शराबबंदी कानून को सुचारू रूप से लागू नहीं करेगी या शराबबंदी कानून वापस नहीं लगी तो चरण बध्य तरीके से संघर्ष करते रहेंगे। क्योंकि शराबबंदी के बाद से न जाने युवा पीढ़ी बहुत तरह के नशे के शिकार हो गए हैं। इसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि राज्य सरकार है। कहा कि राज्य सरकार से निवेदन है कि अविलंब इस ओर उचित पहल करते हुए शराबबंदी बंदी कानून वापस लिया जाय और जितने भी गरीब मजदूर व निम्न वर्ग लोग जेल में बंद है, उन सभी को रिहा करें। क्योंकि पूरे बिहार में आज हर जगह शराब मिल रहा है।
शराबबंदी कानून वापस लेने की मांग को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं