सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित सब्जी मार्केट के समीप एनएच 106 पर मंगलवार की रात्रि एक तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय युवाओं द्वारा दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार एक तेज रफ्तार कार भपटियाही की ओर से सिमराही बाजार की ओर आ रही थी। इसी दौरान सिमराही बाजार में सब्जी मार्केट के समीप दो व्यक्ति होटल में खाना खाने के बाद सड़क किनारे होकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही उक्त कार ने दोनों राहगीरों को जोरदार ठोकर मारते हुए एक बिजली के खंभा व पेड़ से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद स्थानीय युवाओं ने तत्काल बिना देर किए दोनों जख्मियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। साथ ही कार चालक को किसी प्रकार कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। लेकिन कार चालक बाहर निकलते ही वहां से भाग निकला। वहीं रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक व्यक्ति के गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र मठराही वार्ड 11 निवासी 50 वर्षीय अमल मंडल के रूप में किया गया। जबकि जख्मी की पहचान उत्तरप्रदेश के बलिया थाना क्षेत्र निवासी मुन्द्रिका प्रसाद के रूप में किया गया। घटना के बाद सूचना मिलते ही राघोपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि पुलिस की उदासीन रवैया के कारण एम्बुलेंस आ जाने के बाद भी लगभग आधा घंटा तक जख्मी मरीज अस्पताल में ही पड़ा रहा। बाद में स्थानीय लोगों के आक्रोशित होने के बाद आनन फानन में एक पुलिसकर्मी को साथ कर जख्मी को सदर अस्पताल भेजा गया।


कोई टिप्पणी नहीं