सुपौल। प्रतापगंज पुलिस ने पति का गुप्तांग कटवाने के मामले में प्रेमी सहित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04 का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना जनवरी माह की बतायी जाती है। पीडित पति सुधीर कुमार मंडल इलाज से लौटने के बाद थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी और उससे अवैध संबंध रखने वाले प्रेमी युवक सचिन्द्र मुखिया के विरूद्ध जधन्य अपराध करने के लिए 27 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें पीडित पति ने अपनी तीन बच्चों की पत्नी का गांव के ही एक युवक सचिन्द्र के साथ अवैध संबंध की राम कहानी कह गुप्तांग कटवाने का आरोप लगाया था। थाने में जधन्य घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही केस के अनुसंधानकर्ता सअनि विकास कुमार नामजद आरोपी सचिन्द्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते रहे। लेकिन नामजद पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका। आखिरकार पुलिस के बिछाये जाल में प्रेमी आ ही गया। जिसे गुप्त सूचना पर सअनि विकास कुमार ने निर्मली थाना क्षेत्र से प्रेमी सचिन्द्र को गिरफ्तार करने में सफल हो गये। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुधीर मंडल की पत्नी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रतापगंज : प्रेमी के साथ मिल कर पति का गुप्तांग कटवाने वाली महिला सहित प्रेमी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं