सुपौल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के एक दिन नहीं पूरा साल है। उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़कर जिस प्रकार गांवों की महिलाओं ने काम किया है, उससे ना सिर्फ परिवार को आर्थिक मदद मिली है, बल्कि समाज में उनको एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने दीदियों से अपील भी की कि इसी प्रकार अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाएं।
उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जीविका दीदियों को बेहतर कार्य करने पर शुभकामनाएं दी। अपर समाहर्ता राशीद कलीम अंसारी ने कहा कि जीविका दीदियां आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। आज वह हर कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। यह किसी भी देश के लिए अच्छा होता है जहां पुरुष और महिलाएं एक साथ काम कार्य करते हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने कहा कि जीविका से जुड़कर जिस प्रकार दीदियों ने काम किया है, उसी का परिणाम है कि आज जिले में 1100 से अधिक महिलाएं लखपति बन गई हैं।
इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाली जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल दीदियों से लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
कार्यक्रम में जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक,प्रखंड स्तरीय कर्मी के साथ साथ जीविका दीदी शामिल हुई। मंच संचालन किशनपुर प्रखंड की क्षेत्रीय समन्वयक रजनी कुमारी वर्मा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं