सुपौल। सदर प्रखंड के धूरन पंचायत वार्ड नंबर 10 एवं 11 में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में 50 परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया था। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा सुपौल द्वारा शुक्रवार को पीडितों की सेवा में तत्परता के साथ राहत सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया। जिसमें प्रत्येक प्रभावित परिवार को तिरपाल, बाल्टी, तौलिया, हाइजीन कीट, मच्छरदानी, हाफपैंट आदि प्रदान किया गया। इस मौके पर पूर्व उपसभापति विधान परिषद मो हारून रशीद, अंचलाधिकारी अलका कुमारी, रेडक्रॉस सचिव राम कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य मो खुर्शीद आलम, चंद्रशेखर चौधरी, ओमप्रकाश यादव, मुखिया मो अबूनसर, दारेन रशीद, अमरनाथ साह, पंकज मेहता, प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। रेडक्रॉस के सहयोग को सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने सराहनीय कदम बताया।
अगलगी पीड़ितों को रेडक्रॉस द्वारा उपलब्ध कराया गया राहत सामग्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं