सुपौल। पटना स्थित गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता एवं समर्थकों का जत्था शनिवार की संध्या रवाना हुआ। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ विपीन कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग जत्था में शामिल थे। डॉ श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के छातापुर एवं बसंतपुर प्रखंड सहित वीरपुर नगर पंचायत से छोटे-बडे दर्जनों वाहन की व्यवस्था की गई है। पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी अपने-अपने इलाके से लोगों को ले जाने में सहयोग कर रहे हैं। यह जन विश्वास महारैली पटना के गांधी मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोग बिहार के भविष्य तेजस्वी प्रसाद यादव का संदेश सुनने उमंग व उत्साह के साथ पटना जा रहे हैं।
पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में शामिल होने के लिये रवाना हुए कार्यकर्ता व समर्थक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं