नेपाल। भारत के व्यवसायियों को अपहरण कर नेपाल लाकर फिरौती वसूली करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना राजन मांझी को विराटनगर के कंचनबारी से मोरंग पुलिस व मोहतरी पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी रंजन कुमार दाहाल के अनुसार गिरफ्तार राजन मांझी भारतीय व्यवसायी को अपहरण कर नेपाल में ला कर फिरौती मांगने के साथ ही अन्य आपराधिक घटना में शामिल होने की बात कही है।
दर्जनों भारतीय व्यवसायी को अपहरण कर लाया था नेपाल फिरौती के बाद अपहरण मुक्त
जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी में दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार दिसम्बर महीने में सितामढी जिले के सोनवर्षा बजार के दो व्यवसायी को अपहरण कर राजन नेपाल लाया था जिस मोबाइल से फिरौती मांगी गयी थी। उसमें आवाज राजन की मिली थी। जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी दिलीप कुमार गिरी के अनुसार फिर 30 दिसंबर को सोनवर्षा बजार के ईट भट्टा व्यवसायी 34 वर्षीय अभिषेक कुमार को अपहरण कर नेपाल लाया था। जिससे राजन के द्वारा तीन करोड रुपए मांग की गयी थी। अंत में दस दिन बाद 50 लाख भारतीय रुपए फिरौती ले सर्लाही जिले के संग्रामपुर स्थित नेपाल भारत सीमा नजदीक अपहरण मुक्त किया था।
वहीं सोनवर्षा के ही दवा व्यवसायी कामेश्वर राय को भी 2 दिसंबर को अपहरण कर नेपाल लाया गया था। जिसे 7 दिसंबर को तीस लाख रुपए की फिरौती लेकर महोत्तरी जिले के सम्सी से अपहरण मुक्त किया था विराटनगर में भी एक दर्जन अपहरण से लेकर अन्य आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस के अनुसार भारतीय व्यवसायी व हाई प्रोफाईल घराने को लगातार अपहरण कर नेपाल लाने की सूचना पर नेपाल की खुफिया एजेंसी केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की एक टीम को अनुसंधान में लगाया गया था। फिरौती के लिए प्रयोग किए गए मोबाइल व कॉल रिकॉर्ड से जाँच के बाद राजन मांझी की संलिप्त होने की बात सामने आयी थी। पुलिस के अनुसार काफी खतरनाक आपराधियों के सूची में रहे राजन को विराटनगर में किसी भारतीय व्यवसायी की अपहरण की योजना बनाने की सूचना पर कंचनबारी के एक होटल से मोरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं