- रतनपुरा थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी नहर मार्ग पर साहेबान के पास हुई घटना
सुपौल। जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध सड़क पर मंगलवार के अहले सुबह साहेबान के समीप गश्त लगा रही पुलिस वाहन से बारात से लौट रही कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही पुलिस की गाड़ी 20 फीट नीचे चली गई और इस घटना में वाहन पर सवार चार पुलिस कर्मी सहित चार कार सवार जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रतनपुरा थाना क्षेत्रन्तर्गत पूर्वी कोसी मुख्य नहर सड़क पर पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान एक कार से टक्कर हो गई। इस घटना में पुलिस वाहन पर सवार रतनपुरा थाना में तैनात पीटीसी अजय कुमार पांडेय सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। बताया कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया है। वहीं महिंद्रा एसयूवी में सवार चार लोगों को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार एल एन महाविद्यालय वीरपुर के प्रधान सहायक विरेन्द्र ठाकुर के बेटे की शादी में शामिल होकर वीरपुर के शिवनगर लौट रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं