Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : भीषण अगलगी की घटना में 10 घर जल कर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरीहरपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 06 स्थित भगवानपुर में रविवार की दोपहर भीषण आगलगी की घटना घटी। आग सबसे पहले विद्यानंद साह के यहां खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी। आग को जब पछुवा हवा का साथ मिला तो आग और भयंकर हो गई। इस अगलगी में दस से अधिक घर जलकर राख हो गए। जिसमें आवसीय घर के अलावे मवेशी गोहाल आदि शामिल है। अगलगी की सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। अगलगी में दर्जनों मवेशी झुलस कर मर गए। पीड़ित परिवारों के घर में रखा चौकी, कुर्सी, टेबुल, अनाज, मोटरसाइकिल, साईकिल, टीवी, मशीन, आभूषण, कपड़ा, जरूरी कागजात, नगद समेत कई समान जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि इस आगलगी की घटना में सभी पीड़ित परिवारों का लाखों से अधिक रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गए। घटना के बाद जले हुए घरों व सामानों को देखकर अग्नि पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि आगलगी की घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी अंचलाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। सिर्फ राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। पीड़ितों में भगवानपुर वार्ड नंबर 06 निवासी गंगा प्रसाद साह, विद्यानंद साह, सदानंद साह, राजेंद्र साह, गजेंद्र साह, उपेन्द्र साह, संतोष साह, महेश्वरी रजक आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं