सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमावर्ती भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 स्थित कस्टम कार्यालय परिसर के मंदिर में रविवार की देर शाम कई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा रखी गई। जिसको लेकर काफी समय से कस्टम के पदाधिकारियों के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। जानकारी देते हुए कस्टम सुपरिटेंडेंट श्याम कुमार यादव ने बताया कि भीमनगर में कस्टम कार्यालय की स्थापना 70 के दशक में की गई थी। उसके बाद परिसर में एक मंदिर का निर्माण किया गया था। लेकिन मंदिर में छोटी और पुरानी मूर्ति थी। मंदिर में नई मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई। जिसका रविवार को नियमानुसार प्राण प्रतिष्ठा की गई। मौके पर संजय प्रसाद, विद्या प्रसाद, कुंदन कुमार, नवल सिंह, विजय कुमार, अजय सिंह आदि कस्टम कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।
बसंतपुर : 70 के दशक में स्थापित मंदिर में प्रतिमा का किया गया प्राण प्रतिष्ठा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं