सुपौल। करोड़ों की लागत से नव निर्मित भवन में रविवार को प्रतापगंज प्रखंड सह अंचल सहित सभी विभागीय कार्यालयों को स्थानांतरित कर दिया गया। इसके पूर्व प्रखंड सह अंचल कार्यालय पिछले 30 वर्षों से सिंचाई विभाग के परिसर में चल रहा था। जहां जगह अभाव के कारण प्रखंड व अंचल सहित विभिन्न विभाग के कार्यालय को संचालित करने में भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा था। वर्ष 2022 में ग्रामीण विभाग की स्वीकृति के पश्चात तकरीबन 19 करोड़ की लागत से कार्यालय सहित आवासीय परिसर निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। 25 अप्रैल 2022 को कार्यालय भवन का शिलान्यास किया था। अप्रैल 2024 को कार्यालय भवन के पूरा होते ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन में शिफ्ट होने से जहां हर विभाग को एक ही छत के नीचे कार्यालय मिलने की खुशी है, वहीं प्रखंडवासी भी एक बड़ी उपलब्धि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि भवन का बाहरी कुछ काम अधूरा है। जिसे पूरा किया जा रहा है। कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद करायी जायेगी। इस अवसर पर अंचलाधिकारी आशु रंजन, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रमोद झा आदि उपस्थित थे।
प्रतापगंज : अब एक ही छत के नीचे सभी विभागों की मिलेगी सुविधा, नये भवन में स्थानांतरित हुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं