सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित आवासीय गुरुकुल स्कूल परिसर में शनिवार को अग्निशामक पदाधिकारी विंध्यवासिनी राय एवं हवलदार धर्मेंद्र कुमार यादव के द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच लेखन प्रतियोगिता कराया गया। 'सुरक्षा सुनिश्चित करें-राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें' विषय पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने लेख लिख कर अपना मंतव्य दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य रूप से शॉर्ट-सर्किट से लगने वाली आग, बीड़ी सिगरेट एवं चूल्हे की चिंगारी, गैस सिलेंडर से आग लगने पर इससे बचाव को लेकर छात्रों को जानकारी दी गयी। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत कांकेर नगर सेना के जवानों द्वारा मॉकड्रिल कर अग्नि सुरक्षा के पूर्व अभ्यास का प्रदर्शन करके दिखाया गया। बच्चों को अचानक आगजनी की स्थिति में स्वयं एवं अन्य लोगों की कैसे बचाव करना चाहिए, किन-किन चीजों का उपयोग करके आग पर काबू पा सकते हैं, बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को साधारण आग एवं तेल की आग पर कैसे काबू पाया जाता है, अग्नि शमन यंत्रों द्वारा मॉकड्रील कर दिखाया गया।
त्रिवेणीगंज : आग से बचाव की स्कूली बच्चों को दी गयी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं