सुपौल। छातापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरपट्टी में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। जीविका बीपीएम रामाकांत मंडल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैंडिल मार्च निकाला गया। साथ ही आम मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। संध्या चौपाल में बीपीएम श्री मंडल ने आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की। कहा कि लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने में मतदान अति आवश्यक है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होना सुनिश्चित है, इस दिन एक-एक मतदाताओं को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है। मतदान के लिए दूसरे को भी प्रेरित कर बूथ तक ले जाना है। परिवार या गांव में एक भी मतदाता वोट डालने से नहीं चुके, इस पर भी ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है। कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए आयोजन को मतदान में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार, राजकुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, विकास मित्र मनोज सरदार, स्थानीय मतदाता परमानंद पाल, दुखा पाल, कुलानंद पाल, रामानंद सागर एवं जीविका दीदी मुख्य रूप से शामिल हुए।
छातापुर : मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दिलायी गयी शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं